उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रान्ति मेले के तैयारियों के सम्बन्ध में रविवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारी 15 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाये जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था उपलब्ध हो।
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि नव वर्ष के पहले दिन से ही गोरखनाथ मंदिर में भारीसंख्या में लोग आने लगते है इसके दृष्टिगत भीड़ को नियंत्रित करने तथा जाम आदि न लगने पाये इसकेलिये लिए पुलिस प्रशासन पूरी व्यवस्था करने के साथ सुनिश्चित करें कि वाहन पार्किंग स्थल में खड़े होंएवाहन स्टैण्ड पर प्रकाशए सुरक्षाए अलावए सीसीटीवी कैमरा एवं साफ सफाई की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति मेले में बड़ी संख्या में नेपाल एवं बिहार से भी लोग खिचड़ी चढ़ाने आते है इसलिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हो। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुम्भ मेला प्रयागराज में जाते और वापसी में भी बडी संख्या में श्रद्धालु मंकर संक्रान्ति मेले में आ सकते हैं इसके दृष्टिगत रखते हुये भी पूरी तैयारियो को किया जाये।
योगी ने कहा कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम सड़कों को ठीक रखें। दूर संचार विभाग मेले के दौरान टेलीफोन के अस्थायी कनेक्शन उपलब्ध करायें। विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करे कि मोहल्लां में कहीं भी तार खुले, जर्जर व ढीले न रहें। मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ मेले में आये लोगों को गोरखपुर के विकास के बारे में जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान कैम्प लगाये। रेलवे विभाग पूर्व की भांति स्पेशल ट्रेन चलवाये। परिवहन विभाग बसों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करे। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन मेले का लाइव प्रसारण करें। बैठक में जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India