जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे नजफगढ़ थाने का घोषित बदमाश अक्षय जय विहार नाला रोड पर लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ मिला। पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी।
नजफगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान धरमपुर नजफगढ़ निवासी अक्षय के रूप में हुई है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश लूटपाट के एक मामले में वांछित था।
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे नजफगढ़ थाने का घोषित बदमाश अक्षय जय विहार नाला रोड पर लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ मिला। पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में उसके बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने 2 गोलियां चलाईं जबकि 3 गोलियां पुलिस की ओर से चलाई गई। बदमाश के खिलाफ लूटपाट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 13 मामले दर्ज हैं। 17 अप्रैल को लूटपाट के एक मामले में वह वांछित था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India