Thursday , January 15 2026

निरंकारी सत्संग भवन में बमों के हमले में तीन की मौत 10 घायल

अमृतसर 18 नवम्बर।पंजाब में अमृतसर में राजासांसी के निरंकारी सत्‍संग भवन में आज हुए एक विस्‍फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गये।

खबरों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दो हथियारबंद लोगों ने सत्‍संग भवन में घुसकर मंच पर उस समय बम फेंका, जब सत्‍संग चल रहा था। घायलों को अमृतसर के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए,और घेराबन्दी कर जांच शुरू की गई।हमलावरों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही मिल कही है।

पिछले दिनों जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों के राज्‍य में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद से पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर थी।