Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / प्रगति मैदान में व्यापार मेले का आज अंतिम दिन… लगेगी सेल

प्रगति मैदान में व्यापार मेले का आज अंतिम दिन… लगेगी सेल

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के आखिरी दिन यानी आज ज्यादातर स्टॉलों पर सेल लगेगी। देश के कोने-कोने से आए विक्रेता अपने उत्पादों को कम कीमतों पर बेचेंगे। यहां तक कि कई उत्पादों पर 30 से 50 फीसदी छूट दी जाएगी।

जिन सामान को वापस ले जाने के दौरान अधिक खर्च आता है या उनको ढोने में टूट-फूट की अधिक आशंका रहती है, उसे वह मेले में ही बेचकर जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने स्टॉलों का आगे सेल के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैंं। इन उत्पादों पर वह भारी छूट देने के लिए भी तैयार हैं। इनमें गमले, पेंटिंग, नाजुक वस्तुएं शीशे व मिट्टी का सामान समेत अन्य दूसरे उत्पाद शामिल हैं। हालांकि, जिन उत्पादों को ले जाने में उतनी परेशानी नहीं होती है, उस पर सामान्य छूट रखी जाएगी। इनमें फूल, कपडों, जूते जैसे उत्पाद हैं।

बिहार पवेलियन में हस्तशिल्प और सुगंधित मोमबत्तियों पर भारी छूट दी जा रही है। मधुबनी की मशहूर मिथिला पेंटिंग, हस्तशिल्प, और स्टार्टअप क्राफ्टेज की सुगंधित मोमबत्तियां लोगों को लुभा रही हैं। शांति देवी द्वारा बनाई गई मिथिला पेंटिंग पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है, वहीं क्राफ्टेज की सुगंधित मोमबत्तियों पर भी 10 फीसदी का आकर्षक डिस्काउंट है। इसी तरह झारखंड, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत अन्य राज्यों के पवेलियन में भी विभिन्न उत्पादों पर 10 से लेकर 40 फीसदी छूट रखी गई है।

मंगलवार को देखा सामान, आज करेंगे खरीदारी

मंगलवार को प्रगति मैदान में बड़ी संख्या में लोग आए। इस दौरान कई लोगों ने दामों में मिली छूट का फायदा उठाते हुए जमकर खरीदारी की। इनमें से अधिकांश लोग ऐसे रहे, जिन्होंने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर उत्पादों का जायजा लिया। लक्ष्मी नगर से मेले में आई रजनी ने बताया कि वह आज सिर्फ यह देखने आईं हैं कि मेले में क्या-क्या सामान है।

किसका कितना दाम है और मेले के अंतिम दिन उसके मूल्य में कितनी फीसदी छूट मिलने की संभावना है। वहीं, मुखर्जी नगर से आईं रोशनी ने बताया कि मंगलवार को यहां 200 रुपये के फूल 150 रुपये में मिल रहे हैं। बुधवार को अंतिम दिन यह 100 रुपये में मिलेंगे। इसलिए वह अंतिम दिन का लाभ उठाते हुए खरीदारी बुधवार को ही करेंगी।