नई दिल्ली 25 नवम्बर।अदानी समूह के खिलाफ रिश्वत के आरोपों और अन्य मुद्दो को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते ससंद के दोनों सदनों की बैठक आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रथम स्थगन के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर जैसे ही राज्यसभा की बैठक फिर शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड ने विपक्षी सदस्यों से अपील की कि वे सदन की बैठक सामान्य रूप से चलने दें। लेकिन, शोर-शराबा जारी रहने पर उन्होंने सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले, सभापति जगदीप धनखड ने कारोबारी समूह के खिलाफ कथित रिश्वत के आरोपों और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों द्वारा दिए गए स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। सभापति ने कहा कि ये नोटिस दिशा-निर्देशो के अनुरूप नही हैं। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी मुद्दे पर बोलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अनुमति नही दी गई। इसके बाद कांग्रेस, वामदलों, डीएमके, आरजेडी, आप और अन्य सदस्य शोर मचाने लगे जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही 11 बजकर 45 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में प्रथम स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की बैठक जब फिर शुरू तो कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके और अन्य सदस्यों ने अदानी समूह के खिलाफ रिश्वत के आरोपो सहित विभिन्न मुद्दों पर शोर मचाना शुरू कर दिया। इन मुद्दों में उत्तर प्रदेश के संभल में कथित हिंसा का मुद्दा भी शामिल था। शोर-शराबे की बीच अध्यक्ष ने सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही मौजूदा सदन के दो दिवंगत सदस्यों वसंतराव चव्हाण और शेख नूरुल इस्लाम को श्रद्धांजलि देने के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।