Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रक्षा मंत्री का सशस्त्र सेनाओं के बीच अति सक्रिय समन्वय का आह्वान

रक्षा मंत्री का सशस्त्र सेनाओं के बीच अति सक्रिय समन्वय का आह्वान

नई दिल्ली 25 सितम्बर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भविष्य की सैन्य रणनीतियों और राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए सशस्त्र सेनाओं के बीच अति सक्रिय समन्वय का आह्वान किया है।

श्री सिंह आज यहां राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 59वें स्नातक बैच के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में भारत ने सीमा विवाद और सीमा पार आतंकवाद जैसे मुद्दों पर साहसिक कदम उठाएं हैं और वैश्विक स्तर पर बड़ी भूमिका और दायित्व का वहन किया है।

उन्होंने दोहराया कि भारत एक शांति प्रिय राष्ट्र है, लेकिन अखण्डता और प्रभु्सत्ता को खतरा पैदा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगा।