Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / Dua lipa ने शाह रुख खान के फैंस को दिया ऐसा सरप्राइज, मुंबई कॉन्सर्ट में खुशी से झूमते रह गए फैंस

Dua lipa ने शाह रुख खान के फैंस को दिया ऐसा सरप्राइज, मुंबई कॉन्सर्ट में खुशी से झूमते रह गए फैंस

दुनियाभर में शानदार गानों से पहचान बनाने वाली दुआ लीपा ने बीती रात मुंबई में परफॉर्म किया। कॉन्सर्ट में आम जनता से लेकर कई फिल्मी सितारों ने ठुमके लगाए। शो का हाइलाइट तब कैप्चर हुआ जब सिंगर ने शाह रुख खान की फिल्म का गाना वो लड़की जो है की सिग्नेचर लाइन को अपने गाने के साथ मैशअप किया।

इस परफॉरमेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनका ये कॉन्सर्ट शाह रुख खान के फैंस के लिए हमेशा खास हो गया है।

दुआ लीपा ने कॉन्सर्ट में उड़ाया गर्दा

इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है। अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स हिंदी और इंग्लिश गानों का मैशअप बनाते रहते हैं। कुछ वक्त पहले शाह रुख और दुआ के एक गाने का मैशअप इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मैशअप की दीवानगी का पारा ऐसा चढ़ा कि खुद सिंगर ने अपने शो में इसका इस्तेमाल कर लिया।

सुहाना खान ने भी शेयर की स्टोरी

सोशल मीडिया पर सिंगर के कॉन्सर्ट के दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं। फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि ये असली है एडिट किया गया है। कई यूजर्स ने सिंगर को किंग खान के गाने को शो में प्ले करने के लिए थैंक्यू भी कहा।

इसी बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुआ का वीडियो शेयर किया। दुआ के शो में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा समेत कई बड़े सितारे पहुंचे थे।

दुआ के फेवरेट एक्टर है किंग खान

शाहरुख खान की फैन फोलोइंग के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है। खुद दुआ ने कॉन्सर्ट से पहले शाह रुख खान के लिए अपने प्यार के बारे में बताया था। टाइम्स ऑफ को दिए इंटरव्यू में सिंगर ने हिंदी सिनेमा में फेवरेट सिंगर के तौर पर शाहरुख का नाम लिया था।

इसी बीच उनसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे और उनके गाने के मैशअप के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने इसकी तारीफ की थी।