Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / यूके जा रहे 60 भारतीय कुवैत में फंसे, 13 घंटे रहे भूखे-प्यासे

यूके जा रहे 60 भारतीय कुवैत में फंसे, 13 घंटे रहे भूखे-प्यासे

मुंबई से मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने वाले गल्फ एयर के विमान में इंजन की खराबी के चलते कुवैत हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिग करनी पड़ी। कई घंटे कुवैत में फंसे 60 भारतीय यात्रियों को खाने- पानी के साथ-साथ कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मुंबई से मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने वाले गल्फ एयर के विमान में सवार करीब 60 भारतीय यात्री 13 घंटे से अधिक समय से कुवैत हवाईअड्डे पर फंसे हुए हैं। गल्फ एयर के विमान को इंजन में खराबी के चलते रविवार को आपातकालीन स्थिति में कुवैत में उतारना पड़ा। हालांकि, काफी मशक्कत और भारतीय दूतावास के दखल के बाद यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि गल्फ एयर की मैनचेस्टर जाने वाली उड़ान अंततः आज 0434 बजे रवाना हुई, जिसमें फंसे हुए भारतीय यात्री तथा अन्य लोग सवार थे। दूतावास की टीम उड़ान के रवाना होने तक जमीन पर मौजूद थी।

भोजन ना मिलने की शिकायत
यात्रियों ने भोजन और अन्य मदद न मिलने की शिकायत की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गल्फ एयर के यात्रियों को हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। उधर कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इस मामले को गल्फ एयर के सामने उठाया है।

हालांकि एयरलाइन ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री यात्री आरजू सिंह ने बताया कि उन्होंने लाउंज में प्रवेश की अनुमति मांगी, लेकिन हवाईअड्डे के अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा कि 13 घंटे से अधिक समय से यात्री फंसे हुए हैं।

भारतीय दूतावास की टीम हवाईअड्डे पर मौजूद
इससे पहले भारतीय दूतावास ने कहा कि उसकी एक टीम यात्रियों की सहायता करने और एयरलाइन के साथ समन्वय के लिए हवाईअड्डे पर है। यात्रियों को हवाई अड्डे पर लाउंज दिया गया है। यात्रियों को हवाईअड्डे के होटल में ठहराने का प्रयास किया जा रहा है।