Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / प्रभावित राज्यों को एवियन इन्फ्लुएंजा पर बनी कार्य योजना पर कार्य करने की सलाह

प्रभावित राज्यों को एवियन इन्फ्लुएंजा पर बनी कार्य योजना पर कार्य करने की सलाह

नई दिल्ली 08 जनवरी।केन्‍द्र सरकार के पशुपालन और डेयरी विकास विभाग ने प्रभावित राज्यों को एवियन इन्फ्लुएंजा पर कार्य योजना के अनुसार रोकथाम का सुझाव दिया है।

विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) द्वारा हरियाणा के पंचकुला के दो पोल्‍ट्री फार्म और गुजरात के जूनागढ जिले में प्रवासी पक्षियों में एवियन बर्डफ्लू से संक्रमित नमूनों की पुष्टि होने तथा राजस्थान के जैसलमेर, सवाई माधोपुर, पाली और मोहर जिले में कौओं में संक्रमण पाए जाने के बाद यह सुझाव दिया है।

अब तक छह राज्यों केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात से इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। यह पता चला है कि केरल के दोनों प्रभावित जिलों में पक्षियों को मारने का काम पूरा हो चुका है और दवाई छिडकाव की प्रक्रिया चल रही है।

एवियन इन्फ्लुएंजा से गैर-प्रभावित राज्यों में पक्षियों की असामान्य मृत्यु पर सतर्कता बरतने और तुरंत रिपोर्ट भेजने को कहा गया है ताकि समय से आवश्यक उपाय किए जा सकें।

केरल, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए केंद्रीय टीमों को तैनात किया गया है।