Wednesday , October 15 2025

अमरीका शीर्ष विशेषज्ञों ने भारत को चीन के प्रति किया आगाह

वाशिंगटन 29 अगस्त।अमरीका में शीर्ष विशेषज्ञों ने डोकलाम में भारत और चीन के सुरक्षाकर्मियों के बीच गतिरोध समाप्‍त होने का स्‍वागत किया है लेकिन उन्‍होंने यह भी आगाह किया है कि समस्‍या अभी समाप्‍त नहीं हुई है।

भारत की पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच अभी कई अनसुलझे मसले बाकी है जिनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा‍ कि पिछले दो महीनों के घटनाक्रम से पता चलता है कि भारत और चीन के बीच कई गंभीर समस्‍याएं हैं जो साफतौर पर खतरनाक है।

भारत और चीन ने कल राजनयिक संवाद के जरिए डोकलाम में गतिरोध वाले स्‍थान से सुरक्षाकर्मियों को तेजी से हटाने पर सहमति जाहिर कर दी थी। 16 जून से डोकलाम में दोनों देशों के सुरक्षा कर्मी आमने सामने आ गये थे।