तेल कंपनियों ने प्रति दिन की तरह आज के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। वर्ष 2017 से रोजाना सुबह इनके दाम अपडेट होते हैं। अगर आप आज यानी रविवार को लंबे सफर पर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बार तेल के लेटेस्ट रेट चेक करना चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के दाम सभी शहरों में जस के तस बने हुए हैं। आज के अपडेट के अनुसार, इनकी कीमतें सभी शहरों में स्थिर बनी हुई है। इस साल मार्च में हुए लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई थी। इसके बाद सभी शहरों में इसके दाम स्थिर बने हुए हैंष
आइए इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानते हैं कि महानगर और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या है?
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट
गाड़ीचालक तेल कंपनियों की वेबसाइट और ऐप्स पर जाकर लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वह मैसेज के माध्यम से भी ताजा कीमत जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर भेजना होगा। इसके बाद उन्हें रिप्लाई में लेटेस्ट रेट पता चल जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India