नई दिल्ली 30 नवम्बर।केन्द्र ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अगस्त 2017 में सीबीआई को सत्येन्द्र जैन पर मुकदमा दायर करने की मंजूरी दी है। आरोप है कि श्री जैन ने मंत्री पद पर रहते हुए फरवरी 2015 से पिछले वर्ष मई तक आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग एक करोड़ 62 लाख रुपए अधिक संपत्ति जमा की।
सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और उनके सहयोगी, दिल्ली में फर्जी कंपनियों के जरिए 2015-16 के दौरान चार करोड़ 63 लाख रुपए की कथित मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे।