Tuesday , July 29 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / सेना का वाहन हुआ अनियंत्रित, डिवाइडर तोड़ टीले में जाकर अटका

सेना का वाहन हुआ अनियंत्रित, डिवाइडर तोड़ टीले में जाकर अटका

बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में एक सेना का वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़कर एक टीले में जाकर अटक गया। यह जोशीमठ में तैनात मद्रास रेजिमेंट के जवानों का वाहन था।

वाहन ज्योतिर्मठ से देहरादून की ओर जा रहा था। कुछ जवान घायल हुए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है