
नई दिल्ली 29 अप्रैल।भारत ने फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू ने आज नई दिल्ली में इस सौदे पर हस्ताक्षर किए। 26 राफेल मरीन विमानों में से 22 सिंगल सीटर और चार डबल सीटर होंगे। इन्हें भारतीय नौसेना की आवश्यकता के अनुसार डिज़ाइन और तैयार किया जाएगा। इन विमानों की आपूर्ति 2 हजार 30 तक पूरी हो जाएगी।
इस समझौते के तहत प्रशिक्षण, सिम्युलेटर, उपकरण और हथियार मुहैया कराए जाएंगे । इस समझौते से देश में स्वदेशी हथियारों के एकीकरण और राफेल फ्यूलेज के लिए उत्पादन सुविधाओं की स्थापना भी की जाएगी साथ ही विमान के इंजन सेंसर और हथियारों के लिए रखरखाव मरम्मत और ओवरहॉल सुविधाओं की स्थापना के लिए तकनीक के हस्तांतरण की सुविधा भी दी जाएगी।
राफेल मरीन विमानों के नौसेना के बेड़े में शामिल होने से नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। इन लड़ाकू विमानों के आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत जैसे विमान वाहक पोतों में तैनात किया जाएगा। राफेल उन्नत हथियार प्रणालियों और मिसाइलों से लैस होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India