राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने से जुड़े एक मामले की चल रही जांच के तहत पांच राज्यों में 19 स्थानों पर तलाशी ली।
जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संदिग्धों के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी चल रही है। यह अभियान आतंकवादी दुष्प्रचार के प्रसार और चरमपंथी गतिविधियों का मुकाबला करने के प्रयासों पर केंद्रित है।
यह कदम आतंकवाद निरोधी एजेंसी द्वारा पांच राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी और शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के दो महीने बाद उठाया गया है।
असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में 26 स्थानों पर तलाशी के बाद अयूबी को हिरासत में लिया गया। आरोपी को साजिश मामले (RC-13/2024/NIA/DLI) में उसकी भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया था।
ऑपरेशन के बाद, कई अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान, एनआईए की टीमों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएँ जब्त कीं।
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ और उन संदिग्धों के खिलाफ सबूतों की जांच के बाद एजेंसी को सुराग मिलने के बाद आज सुबह तलाशी की गई, जिनके परिसरों की इस वर्ष अक्टूबर में तलाशी ली गई थी।
एनआईए ने तब कहा था कि संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए थे और आतंकवाद से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने तथा जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित होकर युवाओं को जमात संगठन में कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में लगे हुए थे।
एनआईए ने कहा है, ये संदिग्ध भारत भर में हिंसक आतंकवादी हमले करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने में शामिल थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India