Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रिपब्लिक टी.वी. के प्रमुख सम्पादक अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

रिपब्लिक टी.वी. के प्रमुख सम्पादक अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

मुबंई 04 नवम्बर।महाराष्‍ट्र में रिपब्लिक टी.वी. के प्रमुख सम्‍पादक अर्नब गोस्‍वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर और वास्‍तुकार को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीबाग पुलिस के एक दल ने गोस्‍वामी को उनके निवास से गिरफ्तार किया। 2018 में एक वास्‍तुकार और उसकी मां ने गोस्‍वामी के टी.वी. चैनल द्वारा कथित भुगतान की अदायगी नही करने के कारण आत्‍महत्‍या कर ली थी। इस वर्ष मई में राज्‍य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी दी थी कि वास्‍तुकार अन्‍वय नाइक की पुत्री अदन्‍या नाइक की शिकायत पर इस मामले की फिर से जांच का आदेश दिए गए।

श्री देशमुख ने कहा कि वास्‍तुकार की पुत्री ने आरोप लगाया था कि अलीबाग पुलिस ने उस मामले की छानबीन नहीं की जिसके कारण उनके पिता और दादी ने मई, 2018 में आत्‍महत्‍या कर ली थी।