नई दिल्ली 30 अगस्त।इस वर्ष पहली जुलाई से लागू वस्तु और सेवाकर जीएसटी की शुरुआत अच्छी रही और पहले महीने में ही तय लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित हुआ।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कल करसंग्रह के पहले विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि कर वसूली अच्छी रही और पहले महीने में ही लक्ष्य का आंकड़ा पार हो गया।उन्होने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर से कुल 92 हजार 283 करोड़ रुपये कर प्राप्त हुआ।जिसमें से केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर 14 हजार 894करोड़, राज्य वस्तु एवं सेवाकर के रूप में 22 हजार 722 करोड़ रुपये और एकीकृत वस्तु एवं कर के रूप में 47 हजार 469करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है। एकीकृत वस्तु एवं सेवाकर के कुल राजस्व में से बीस हजार नौ सौ चौसठ करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुआ है।
वित्तमंत्री ने बताया कि जब सभी करदाता टैक्स रिटर्न भर देंगे तो भरपाई शुल्क घटाने के बाद भी राजस्व का आंकड़ा लक्ष्य से अधिक रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India