Sunday , January 5 2025
Home / मनोरंजन / सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अरमान मालिक की पत्नी Aashna Shroff

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अरमान मालिक की पत्नी Aashna Shroff

अनु मलिक के भतीजे और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। छह साल तक आशना श्रॉफ को डेट करने के बाद कपल ने 28 अगस्त 2023 को सगाई की थी, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। सगाई के तकरीबन एक साल बाद सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने शादी की।

सगाई की तरह ही इस कपल की शादी की खबर भी फैंस को कानों-कान नहीं हुई। बीते दिन अरमान ने आशना श्रॉफ के साथ वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “तू ही मेरा घर है”। 2 जनवरी 2025 को दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। अरमान के इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें देखकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि आशना श्रॉफ आखिर हैं कौन, जिन पर हैंडसम सिंगर अपना दिल हार गए। तो चलिए देर किस बात की है, हम आपको उनके प्रोफेशन से लेकर उनकी नेटवर्थ और प्री-स्कूल टीचर कैसे बनी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर डिटेल बताएंगे।

सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं आशना श्रॉफ
आशना श्रॉफ का जन्म मुंबई में 4 अगस्त 1993 में सिंधी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के मिठीबाई कॉलेज से पूरी की, उसके बाद लंदन से फैशन में पढ़ाई की और डिग्री ली। फैशन के अलावा उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग और फोटोग्राफी में भी डिग्री हासिल की। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, आशना श्रॉफ की मां किरण श्याम श्रॉफ पेशे से एक मॉडल रही हैं और उन्होंने अकेले ही अपनी बेटी की देख-रेख की है।

प्रीस्कूल टीचर आशना कैसे बनीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैशन में शुरु से ही दिलचस्पी रखने वालीं आशना श्रॉफ लाइमलाइट में आने से पहले एक प्री-स्कूल टीचर थीं। साल 2013 में उन्होंने अपनी जॉब को छोड़कर फैशन के लिए अपने पैशन को फॉलो करने का निर्णय लिया और ब्लॉगिंग शुरू कर दी।

आशना ने खुद का Youtube चैनल बनाया, जिस पर उन्होंने ब्यूटी, फैशन और ट्रेवल वीडियोज डालने शुरू कर दिए। उन्हें जल्द ही पॉपुलैरिटी मिली और देखते ही देखते यूट्यूब पर उनके 1.5 लाख सब्स्क्राइबर हो गए । फिलहाल उनके 1.9 लाख के करीब सब्स्क्राइबर हैं।

ऑनलाइन फैशन स्टोर और इंस्टाग्राम से कमाती हैं इतने करोड़
अरमान मलिक की पत्नी आशना श्रॉफ की YOUTUBE के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी एक अच्छी-खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। उन्हें 1 मिलियन यानी कि 10 लाख से ज्यादा लोग सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। वह खुद का ऑनलाइन फैशन स्टोर भी रन करती हैं। इसके अलावा उनका कई बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ कोलाब्रेशन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 37 करोड़ के आसपास है।