नई दिल्ली 25 जनवरी।हिंदी फिल्म पद्मावत विरोध प्रदर्शनों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज पूरे देश में रिलीज कर दी गई है।
मुंबई में फिल्म के खिलाफ संभावित विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शहर के सिनेमाघरों के बाहर कड़ी सतर्कता बढ़ा दी गई है। कल पुलिस ने करणी सेना के सौ से अधिक समर्थकों को एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया था। वे लोग विभिन्न स्थानों पर फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह गुजरात और राजस्थान में फिल्म पद्मावत की रिलीज पर लगे प्रतिबंध पर रोक लगाकर फिल्म को पूरे देश में प्रदर्शित करने की इजाजत दे दी थी।
इस बीच उच्चतम न्यायालय सोमवार को उन दो अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई करेगा जिनमें फिल्म पद्मावत को देशभर में रिलीज करने की अनुमति दिये जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना पर चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश की सरकारों तथा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।