पाकिस्तान के पेशावर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन काशिफ जुल्फिकार ने घटना को लेकर कहा कि यह घटना दो पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान हुई, जो व्यक्तिगत दुश्मनी का संकेत है। अधिकारी ने आगे घटना को लेकर कहा कि भारी पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा और भाग रहे संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वारसाक के पुलिस अधीक्षक मुख्तियार खान ने कहा कि एक पक्ष के लोग एक शादी समारोह से वापस जा रहे थे, तभी उनका सामना दूसरे पक्ष से हो गया, जो एक पुल के पास मौजूद था। उन्होंने कहा कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और छह अन्य घायल हो गए।
दोनों पक्षों के बीच कब से था विवाद?
अधिकारी ने आगे ये भी कहा, हमारी जानकारी के अनुसार, उनके बीच पहले से विवाद था और दोनों पक्षों के बीच संपत्ति और पिछली हत्याओं को लेकर व्यक्तिगत दुश्मनी थी। पुलिस यह निर्धारित कर रही है कि प्रत्येक पक्ष से कितने लोगों को निशाना बनाया गया और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुर्रम में भी हुई थी गोलीबारी
वहीं इससे पहले पाकिस्तान के अशांत कुर्रम जिले के उपायुक्त शनिवार को गोलीबारी में जख्मी हो गए, जब हमलावरों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की। यह घटना सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित जिले में दो विरोधी पक्षों के बीच शांति समझौते के कुछ दिनों बाद हुई है।