Tuesday , November 25 2025

सरकारी बैंकों में अधिक पूंजी लगाने का सरकार का फैसला – जेटली

गुरुग्राम 12 नवम्बर।वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार ने बैंकिंग प्रणाली मजबूत करने और देश के आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए सरकारी बैंकों में अधिक पूंजी लगाने का फैसला किया है।

श्री जेटली आज यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श के लिए आयोजित मंथन कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होने कहा कि सरकार ने बजट, बाण्‍ड और बैंकों की इक्विटी पूंजी में विस्‍तार के जरिए और पूंजी लगाने का फैसला किया है।

उन्होने देश की अर्थव्‍यवस्‍था और विकास में सहयोग की बैंकों की क्षमता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सराहना की और इन्‍हें मजबूत करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की।उन्होने कहा कि..हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सकारात्‍मक योगदान को देख रहे हैं, चाहे वो कृषि हो या ढांचागत निर्माण या फिर उद्योगों को मदद करने की बात हो या फिर वित्‍तीय समावेशन के व्‍यापक कार्यक्रम की बात की जाय।वित्‍तीय समावेशन को सरकार की दूसरी सामाजिक योजनाओं तक बढ़ाने की चर्चा भी की जाये तो सरकारी बैंक अपने आप में एक प्रमुख पक्ष बन गये हैं..।