बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को मात देने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी खबर नहीं मिली है। टीम को एक बड़ा झटका लग गया है जो उसे श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अखर सकता है। भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले जोस हेजलवुड की चोट ठीक नहीं हुई है और इसी कारण वह संभवतः अगली सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
हेजलवुड ने भारत के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था, लेकिन दूसरे मैच में वह चोट के कारण बाहर हो गए थे। तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने फिर वापसी की थी, लेकिन चोटिल हो गए थे और आखिरी दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
हेजलवुड की चोट नहीं हुई ठीक
हेजलवुड को पिंडली में चोट लग गई थी और उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या थी। इसी कारण वह भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, हेजलवुड की चोट ठीक नहीं हुई है और इसी कारण वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनका न होना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि कप्तान पैट कमिंस का इस सीरीज में आराम करना तय है। उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये साल काफी अहम है क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा उसे इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। उसके बाद अगले समर में एशेज सीरीज भी है। इसे देखते हुए हेजलुवड का फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद जरूरी है। अगर वह श्रीलंका सीरीज से बाहर होते हैं तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने का मौका मिलेगा।
स्कॉट बोलैंड पर नजरें
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हेजलवुड के न होने पर बोलैंड को मौका मिला था और दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया था। बोलैंड ने आखिरी टेस्ट मैच में दमदार खेल दिखाया था और 10 विकेट लिए थे। बोलैंड को सिडनी टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। ऐसे में सेलेक्टर्स हेजलवुड को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई बदलाव भी कर सकती है और युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India