Thursday , January 9 2025
Home / मनोरंजन / दिल लुमिनाटी टूर के बाद मस्ती के मूड में दिखे दिलजीत दोसांझ

दिल लुमिनाटी टूर के बाद मस्ती के मूड में दिखे दिलजीत दोसांझ

देश-दुनिया में अपने दिल लुमिनाटी म्यूजिक टूर को करने के बाद सिंगर दिलजीत दोसांझ ग्लोबल स्टार की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। अब अपना यह म्यूजिक टूर खत्म करने के बाद दिलजीत मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक फनी व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

सिंगर दिलजीत अपने दिल लुमिनाटी म्यूजिक टूर से फ्री होने के बाद वैकेशन पर हैं, वह मी टाइम पर फोकस कर रहे हैं। दिलजीत अच्छे सिंगर होने के साथ, अच्छे एक्टर भी हैं, वह कई फिल्मों में लीड रोल से दर्शकों को का दिल जीत चुके हैं। वहीं सिंगर अकसर ही अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर व्लॉग बनाकर भी शेयर करते हैं। हाल ही में दिलजीत ने अपनी वैकेशन ट्रिप का एक फनी व्लॉग शेयर किया। इस व्लॉग को देखकर उनके फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दिलजीत इसमें ऐसी-ऐसी बातें कह रहे हैं, ऐसी फनी हरकत कर रहे हैं कि उनके फैंस हंस-हंसकर लोट-पोट हो सकते हैं।

फनी कमेंट्री वाला व्लॉग
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट व्लॉग अपने फैंस के साथ शेयर किया। शुरुआत से लेकर आखिर तक इस व्लॉग में दिलजीत फनी कमेंट्री करते हुए नजर आए। साथ ही वीडियो में उन्होंने अपनी वैकेशन ट्रिप की एक-एक डिटेल शेयर की। इसमें कहीं वह आर्ट म्यूजियम में दिखे तो कभी चेस खेलते हुए नजर आए।

खुद को बताया नॉटी दोसांझवाला
आगे व्लॉग में दिलजीत स्नोफाॅल का मजा लेते भी दिखे। साथ ही अपने कैमरा मैन पर उन्होंने बर्फ उठाकर भी फेंकी। इस व्लॉग के आखिर में सिंगर दिलजीत कहते हैं कि यह साल का पहला व्लॉग है और कहोगे तो और भी बना देंगे, किसी से डरते नहीं हैं। इस व्लॉग के साथ दिलजीत दोसांझ ने एक कैप्शन लिखा है, जिसमें वह खुद को नॉटी दोसांझवाला बता रहे हैं।

दिलजीत की अपकमिंग फिल्में
दिलजीत दोसांझ बतौर सिंगर तो फिल्मों में एक्टिव रहते हैं, इस साल वह कुछ फिल्मों में एक्टिंग करते हुए भी नजर आएंगे। वह पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आएंगे, वहीं फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का भी दिलजीत हिस्सा हैं। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं और उनको एंटरटेन करते रहते हैं।