नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या कहा….
नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद फिल्म को लेकर शुरुआती प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आने लगी हैं।
लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बातें
कुछ दर्शकों ने फिल्म को बेहतर तरीके से बनाई गई कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर के रूप में सराहा है। वहीं, कई लोगों ने बालकृष्ण के एंट्री सीन की भी काफी तारीफ की। एक एक्स यूजर ने फिल्म की सराहना करते हुए लिखा, “डाकू महाराज में एंट्री सीन से लेकर कहानी तक पर अच्छे से काम किया गया है। कहानी कमर्शियल फिल्म की तरह ही है, लेकिन स्क्रीनप्ले बेहद शानदार है। पहले हाफ का इंटरवल बहुत जोरदार था, हालांकि दूसरे हाफ के पहले 20 मिनट में कुछ सुस्ती थी।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “फिल्म एक अच्छी तरह से बनाई गई मास एंटरटेनर है। फिल्म की गति में कभी-कभी गिरावट आई, लेकिन यह बोरिंग नहीं हुई। बालकृष्ण और थमन का शानदार कॉम्बिनेशन। दूसरे हाफ का इंतजार है।”
फिल्म में ये सितारे भी आए नजर
बालकृष्ण के फैंस सोशल मीडिया पर पहले ही डाकू महाराज को उनके करियर का एक और ब्लॉकबस्टर होने का दावा कर चुके हैं। फिल्म में विलेन के रूप में बॉबी देओल नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ कलाकार भी हैं। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है। वहीं, बॉबी कोली ने फिल्म का निर्देशन करने के साथ इसका लेखन भी किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India