स्टार प्लस (Star Plus) के शो अनुपमा (Anupama) में अभी तक हर बार अनु ने परिवार के लिए अपनी खुशियां को कुर्बानी दी है और दूसरों के सुख को चुना है। वहीं दर्शकों के सामने इस बार भी सवाल है कि क्या अनुपमा एक बार फिर से अपनी खुशियों को न्योछावर कर देगी या फिर अपने सपनों की उड़ान को पूरा करेगी। आज रात के एपिसोड में इस सवाल का जवाब दर्शकों को मिल जाएगा, लेकिन कल क्या होगा, ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

अनुपमा देगी घर पर गुड न्यूज
कल रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को बड़ी खुशियों को फिर से ब्रेक लग सकता है। अनुपमा घर आकर सभी को अमेरिका जाने वाली गुड न्यूज बताएगी। अनुपमा कहेगी- ‘किस्मत ने आंखें खोली तो सोया सपना जाग गया, मैं आंगन में खड़ी हूं लेकिन मन अमरीका भाग गया।’ अनुपमा की बात सुनकर परिवार में सभी खूब खुश होंगे और उसे स्पेशल फील करवाएंगे। सभी अनुपमा पर प्यार लुटाएंगे।
शादी में आएगा अनुज
सारी खुशियां के बीच कुछ ऐसा जिससे उसके चेहरे के हाव भाव बदल जाएंगे। अनुपमा को पता लगेगा कि अनुज वापस आ रहा है। अनुपमा को पता लगेगा कि समर की शादी के लिए अनुज आएगा और वो अकेले नहीं बल्कि उसके साथ में माया और छोटी भी आएंगी। इस बात से अनुपमा के साथ ही बाकी परिवार के लोग हैरान रह जाते हैं। अब क्या अनुपमा, अमेरिका जा पाएगी या फिर कुछ और ड्रामा उसकी जिंदगी में होगा। ये तो आने वाले वक्त में पता लगेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India