Sunday , January 12 2025
Home / मनोरंजन / स्टार प्लस के शो अनुपमा में कल के एपिसोड में क्या होगा, ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं…

स्टार प्लस के शो अनुपमा में कल के एपिसोड में क्या होगा, ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं…

स्टार प्लस (Star Plus) के शो अनुपमा (Anupama) में अभी तक हर बार अनु ने परिवार के लिए अपनी खुशियां को कुर्बानी दी है और दूसरों के सुख को चुना है। वहीं दर्शकों के सामने इस बार भी सवाल है कि क्या अनुपमा एक बार फिर से अपनी खुशियों को न्योछावर कर देगी या फिर अपने सपनों की उड़ान को पूरा करेगी। आज रात के एपिसोड में इस सवाल का जवाब दर्शकों को मिल जाएगा, लेकिन कल क्या होगा, ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।