हरियाणा के किसानों ने कहा कि सभी किसान डल्लेवाल के साथ हैं और उनके संदेश एवं संघर्ष की दास्तान को गांव-गांव में बैठक कर हर घर तक पहुंचाएंगे।
खनाैरी बाॅर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों ने सोमवार को मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था कि डल्लेवाल की तबीयत हर पल बिगड़ रही है और उन्हें बोलने में समस्या आ रही है। वहीं मंगलवार को पंजाब पुलिस के स्थानीय अफसर और डाक्टरों की टीम डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची।