बाहरी दिल्ली के मुंंडका स्थित घेवरा गांव में शनिवार अंगीठी जलाकर सोए तीन मजदूरों का दम घुट गया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला गया। दो की मौत हो चुकी थी, तीसरे मजदूर की सांसें चल रही थी।
फौरन उसे सीपीआर देकर अस्पताल भेजा गया। मृतकों की शिनाख्त राजेश (44) और राजेंद्र सिंह (44) के रूप में हुई है। मुकेश पांडेय (26) की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस कंपनी के बाकी कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि मुंडका के गांव घेवरा स्थित त्यागी विहार में महिंद्रा लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। यहां गांव लाडपुर, दिल्ली का राजेश, पिलखर, यूपी निवासी राजेंद्र सिंह व रविदास नगर, यूपी निवासी मुकेश ट्रकों से सामान उतारने और लादने का काम करत थे।
सामान चढ़ाने और उतारने का काम ज्यादातर रात के समय होता था। इसलिए तीनों रात के समय वहीं रुक जाते थे। शुक्रवार रात को ठंड अधिक थी। तीनों ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई। कमरे में हवा आने व जाने के लिए कोई जगह नहीं थी। इस बीच तीनों अंगीठी अंदर ही रखकर सो गए।
शनिवार सुबह के समय चाय वाला तीनों को चाय देने पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो वह पड़ोस की कंपनी से पवन नामक युवक को बुला लाया। अंदर झाककर देखने पर तीनों अचेत मिले। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर राजेश व राजेंद्र मृत मिले। बाकी मुकेश की सांसें चल रही थी।
उसे पीसीआर देकर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंगीठी को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India