
रायपुर 26 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की तीन संसदीय सीटों राजनांदगांव,महासमुन्द तथा कांकेर पर कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच मतदान जारी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अऩुसार मतदान के लिए तीनो क्षेत्रों में कुल 6567 मतदान केन्द्र बनाए गए है।राजनांदगांव संसदीय सीट के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र को छोडकर शेष सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।मोहना मानपुर में मतदान सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेंगा।
इसी प्रकार महासमुन्द के बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केन्द्रों पर मतदान तीन बजे समाप्त हो जायेंगा जबकि शेष क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।कांकेर सुरक्षइत सीट के अन्तर्गत आने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों सिहावा,संजारी बालोद,डौण्डीलौहारा एनं गुंडरदेही में मतदान सूबह सात बजे से छह बजे तक तथा चार नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों अंतागढ़,भानुप्रतापपुर,कांकेर एवं केशकाल में मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा।
इस चरण में महासमुन्द सीट से 17,राजनांदगांव सीट से 15 एवं कांकेर सीट पर 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।इस चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव हैं जहां पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India