अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी की घटना में एक हैदराबाद के लड़के की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रवि तेजा के रूप में हुई है, जो हैदराबाद के आरके पुरम ग्रीन हिल्स कॉलोनी का निवासी था।
नौकरी की तलाश में थे रवि
हैदराबाद के चैतन्यपुरी में ग्रीन हिल्स कॉलोनी में आरके पुरम के मूल निवासी रवि तेजा वर्ष 2022 में अपनी मास्टर्स की पढ़ाई करने गए थे। पढ़ाई पूरी कर ली थी और नौकरी के लिए ट्रायल पर थे। घटना के बाद हैदराबाद में रवितेज के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
पिछले साल तेलंगाना के एक युवक की हुई थी हत्या
बता दें कि अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं आम बात बन चुकी है। पिछले साल नवंबर में तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की शिकागो में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India