Tuesday , January 21 2025
Home / मनोरंजन / कैंसर के चलते Hina Khan के हाथ से छिन गए थे कई प्रोजेक्ट्स

कैंसर के चलते Hina Khan के हाथ से छिन गए थे कई प्रोजेक्ट्स

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाकर मशहूर हुईं हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जब से हिना ने अपने कैंसर का खुलासा किया है, तभी से वह लाइमलाइट में हैं। वह कभी इंटरव्यूज या फिर सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अपने इलाज को लेकर अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि इसने उनके काम पर क्या अफेक्ट डाला है।

हिना खान ने पिछले साल जून में खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। अपने कैंसर के एलान ने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सिर्फ अपना मजबूत साइड ही दिखाया है। उन्होंने हिम्मत हारने की बजाय अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का फैसला किया और इसके लिए उन्हें कई प्रोजेक्ट्स को भी छोड़ना पड़ा।

कैंसर ने काम पर डाला था असर
हिना खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि इलाज के दौरान उनके काम पर क्या असर पड़ा। एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कहा, “कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जो मैं शुरू करने वाली थी, लेकिन आपसी चर्चा के बाद हमने इसे छोड़ दिया। कैंसर कोई 2.3 महीने में ठीक नहीं होने वाला था। इसे एक साल या डेढ़ साल भी लग सकता है। लोगों के डेडलाइंस होते हैं, तो उन्हें मुझे रिप्लेस करना पड़ा। यह उनके लिए मुश्किल था, लेकिन यह ठीक था।”

प्रोजेक्ट्स छिनने से परेशान हो गई थीं हिना खान
हिना खान ने आगे कहा, “मुझे दो प्रोजेक्ट्स को छोड़ना पड़ा, क्योंकि उस समय मुझे अपने हेल्थ को प्रायोरिटी देना ज्यादा जरूरी था। सही होना मैटर करता है। शुरू में इसने मुझे अफेक्ट किया लेकिन अब यह मुझे परेशान नहीं करता है। मैं काम पर लौट आई हूं। थोड़ी गड़बड़ी हुई जिसे मैं हैंडल कर रही हूं।”

हिना खान का वर्क फ्रंट
हाल ही में, हिना खान की वेब सीरीज गृह लक्ष्मी (Griha Laxmi) रिलीज हुई है, जिसमें वह चंकी पांडे के साथ नजर आ रही हैं। जल्द ही विदेशों में धमाल मचा चुकी उनकी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड भी भारत में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।