‘9-1-1: नैशविले’ फेम एक्ट्रेस इसाबेल टेट का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से हॉलीवुड और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। इसाबेल टेट ने 19 अक्टूबर को अपने घर में अंतिम सांस ली। उनकी टैलेंट एजेंसी मैक्रे एजेंसी ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।
हाल ही में टैलेंट एजेंसी ने एक्ट्रेस के निधन की जानकारी शेयर की। एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए एजेंसी ने लिखा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि इसाबेल टेट का 19 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 23 साल की थीं। मैं इजी (इसाबेल) को तब से जानता हूं जब वह टीनएजर थी और वह हाल ही में एक्टिंग में वापस आई थी।”
एजेंसी ने आगे कहा, “उन्होंने जिस पहली सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था, वो 9-1-1 नैशविले था, उसमें उन्हें रोल मिल गया था। उन्होंने वहां बहुत अच्छा समय बिताया। मेरा दिल उनकी प्यारी मां कैटरीना टेट, उनकी बहन डैनिएला, परिवार और दोस्तों के साथ है। मैं बहुत खुशकिस्मत था कि मैं उन्हें जानता था और बहुत से लोग उन्हें बहुत याद करेंगे।”
इसाबेल टेट के निधन की वजह
बताया जा रहा है कि इसाबेल टेट की मौत का कारण शार्कोट-मैरी-टूथ रोग से जुड़ी जटिलताओं को बताया गया है। यह एक रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो मांसपेशियों को कंट्रोल करने वाली नसों को अफेक्ट करती है। इसाबेल को यह न्यूरोमस्कुलर बीमारी मात्र 13 साल की उम्र में पता चली थी। इस बीमारी के कारण धीरे-धीरे उनकी टांगों की मांसपेशियां कमजोर होती गईं। साल 2022 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ के बारे में कहा था कि धीरे-धीरे उनकी सिचुएशन खराब हो रही है और वह कभी भी व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India