Thursday , November 27 2025

नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, स्कूल बस के उड़े परखच्चे

लुधियाना के चंडीगढ़ रोड नेशनल हाइवे पर वर्धमान चौंक में आज सुबह 8 बजे के करीब एक बेकाबू कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद वह सड़क के दूसरी तरफ जाकर एक स्कूल बस से टकराते हुए पलट गई। इस हादसे में ऑटो और कार चालक के घायल होने की सूचना है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही हादसाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाकर सड़क को क्लीयर करवाया। थाना डिविजन नम्बर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि स्कूल बस का चालक अभी विद्यार्थियों को लेने जा रहा था, जिसके चलते बस खाली थी।