Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगी नई उद्योग नीति – भूपेश

छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगी नई उद्योग नीति – भूपेश

दुर्ग 03 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य की जल्द ही नई औद्योगिक नीति बनाई जाएगी।इसमें औद्योगिकीकरण के साथ ही राज्य में खेती से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।

श्री बघेल ने आज जिले के भारी औद्योगिक क्षेत्र भिलाई के हथखोज में लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।इस प्लांट के लगने से न केवल भिलाई, बल्कि आस-पास के क्षेत्र में अनेक सहायक उद्योग स्थापित हुए हैं।यहां उद्योग भवन सह जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इस औद्योगिक क्षेत्र में बनने से उद्योगपतियों को उद्योग तथा अन्य जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करने में सुविधा मिलेगी।

उन्होने नई उद्योग नीति के लिए उद्योगपतियों से सुझाव देने का आग्रह किया, जिससे राज्य में एक बेहतर उद्योग नीति तैयार की जा सके।छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए बेहतर वातावरण बन सके।श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था  के अनुरूप खेती से जुड़े उद्योग-धंधे लगाने के लिए भी आग्रह किया।

समारोह में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उद्योग विभाग को सरलता से उद्योग लगाने के लिए नियम एवं कानून को लचीला बनाने और उद्योग नीति में लघु एवं वृहद उद्योगों का संतुलन बनाने और उद्योग लगाने वाले युवाओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने को कहा। वाणिज्य-कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदूषण रहित उद्योग लगने के साथ ही लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने पर बल दिया।