दिल्ली- एनसीआर समेत यूपी हरियाणा में धूप ने दिन में गर्माहट पैदा कर दी है। लेकिन सुबह शाम की ठंडक अभी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज यूपी हरियाणा, पंजाब उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है। उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल- जम्मू में हो सकती है बर्फबारी
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश और हिमाचल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी की संभावना है।
दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालाँकि, 30 और 31 जनवरी को दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि केरल और माहे में 31 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने चार तटीय जिलों- तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्नियाकुमारी के लिए पीला अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले दो दिनों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को अचानक मौसम परिवर्तन के प्रति सतर्क रहने और आंधी और भारी वर्षा के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक फरवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। प्रदेश में शनिवार से बादल छाने लगेंगे। साथ ही ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।
यूपी में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के रिपोर्ट की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। उसके बाद 31 जनवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे बारिश होने की संभावना बन रही है।
बताया जा रहा है कि बारिश से उत्तर प्रदेश के तापमान में कमी आएगी और ठंड दोबारा से दस्तक देगी। लेकिन इस बीच 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यूपी का मौसम भी ऐसा ही बना रहेगा। धूप से मौसम सुहाना रहेगा। हालांकि सुबह शाम हल्का कोहरा छाया रह सकता है। दिनभर सर्द हवाएं भी चल सकती हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India