Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / गौरव बिधूड़ी का मुकाबला अमरीका के ड्यूक रेगन से

गौरव बिधूड़ी का मुकाबला अमरीका के ड्यूक रेगन से

हेम्बर्ग 31 अगस्त।विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 56 किलोग्राम भार वर्ग के बैंटमवेट के सेमीफाइनल में आज भारत के गौरव बिधूड़ी का मुकाबला अमरीका के ड्यूक रेगन से होगा।

क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर गौरव कांस्य पदक पक्का कर चुके हैं।

गौतम अगर सेमीफाइनल जीत जाते हैं तो वो इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में रजत पदक पाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हो जायेंगे।