Tuesday , September 16 2025
Home / MainSlide / मेरीकॉम ने इस वर्ष का अपना तीसरा स्वर्ण पदक किया हासिल

मेरीकॉम ने इस वर्ष का अपना तीसरा स्वर्ण पदक किया हासिल

नई दिल्ली 16 सितम्बर।पोलैंड में साइलेशियन ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत की एम सी मेरीकॉम ने इस वर्ष का अपना तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया है।

एक अन्य मुकाबले में 51 किलोग्राम वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन और भारत की एकमात्र मुक्केबाज ज्योति गुलिया ने पोलैंड की तातियाना प्लूटा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इस बीच, भारत की साक्षी मलिक बेलारूस के मिंस्क में मेडवेड अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में आज 62 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में आज हंगरी की मारियाना सास्टिन के साथ खेलेंगी। 57 किलोग्राम भार वर्ग में आज पूजा ढांडा का सामना कांस्य पदक के लिए अमरीका की बेका लेदर्स के होगा।