Wednesday , February 19 2025
Home / खास ख़बर / दिल्ली: बेटे ने बुजुर्ग मां को उतारा मौत के घाट…

दिल्ली: बेटे ने बुजुर्ग मां को उतारा मौत के घाट…

थाना दयालपुर इलाके में एक बेटे ने 65 वर्षीय अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बेटा बेरोजगार है तथा नशे का आदी है, उसका अक्सर अपनी मां से पैसों के लिए झगड़ा होता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका का बेटा सोनू, उम्र-40 वर्ष जो पेशे से ड्राइवर है, हत्या में शामिल है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका की पहचान ओमप्रकाश की पत्नी उम्र-65 वर्ष के रूप में हुई। थाना दयालपुर में धारा 103(1) बीएनएस के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।