Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / समुद्री तूफान ‘गज’ निरंतर बढ़ रहा है तमिलनाडु तट की ओर

समुद्री तूफान ‘गज’ निरंतर बढ़ रहा है तमिलनाडु तट की ओर

चेन्नई 14 नवम्बर।समुद्री तूफान ‘गज’ निरंतर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है।

मौसम कार्यालय ने तमिलनाडु के उत्तरी तटवर्ती इलाकों, पुद्दुचेरी और आसपास के ज़िलों में आज शाम से वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। अन्य स्थानों पर कल तूफान के तट से टकराने के बाद वर्षा हो सकती है।

समुद्री तूफान फिलहाल 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके अगले 24 घंटे के दौरान गम्भीर चक्रवात में बदल जाने की सम्भावना है। राज्य सरकार सम्भावित ख़तरे से निपटने के लिये हरसम्भव प्रयास करेगी।