पाकिस्तान के सिंध के सेहवान शहर जा रही दो गाड़ियों के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस टक्कर में कम से कम 16 यात्रियों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लाल शाहबाज कलंदर के उर्स से पहले पाकिस्तान के सिंध में यह हादसा हुआ।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लाल शाहबाज कलंदर के उर्स से पहले पाकिस्तान के सिंध के सेहवान शहर जा रहे वाहनों की दो दुर्घटनाओं में कम से कम 16 यात्रियों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के पंजाब में 11 यात्रियों की मौत
वहीं सिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद शहर के पास एक वैन के ट्रेलर से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। एक अन्य घटना में, पाकिस्तान के पंजाब के बुरेवाला क्षेत्र के 11 यात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना खैरपुर जिले के रानीपुर के पास हुई।
काजी अहमद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) वसीम मिर्जा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है और कहा कि दुर्घटना काजी अहमद के पास अमरी रोड पर हुई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मिर्जा ने कहा कि श्रद्धालुओं को ले जा रही वैन जामशोरो जिले के सेहवान शहर में लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह जा रही थी।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, तेज गति से आ रही वैन ने पहले एक गधे की गाड़ी को टक्कर मारी, उसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से जोरदार टक्कर हुई। मिर्ज के अनुसार, बचाव दल और पुलिस ने पहले मौके पर पहुंचकर दो शवों और घायल लोगों को काजी अहमद तालुका अस्पताल पहुंचाया।
वसीम मिर्जा ने कहा कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को नवाबशाह में पीपुल्स यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज फॉर विमेन में भेजा गया, जहां पहुंचने पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
रिक्शा से टकराई बस
खैरपुर के डिप्टी कमिश्नर अहमद फवाद शाह ने कहा कि बुरेवाला से आ रही एक स्थानीय बस रानीपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे एक रिक्शा से टकरा गई। शाह के अनुसार, ड्राइवर ने शायद रिक्शा को बचाने की कोशिश की होगी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					