बेंगलुरू 21 जनवरी।कर्नाटक के सिद्ध गंगा मठ के प्रमुख तथा आध्यात्मिक गुरू श्री श्री शिव कुमार स्वामी का आज देहावसान हो गया।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसकी घोषणा करते हुए तुमाकुरु में पत्रकारों को बताया कि मीडिया से कहा कि स्वामीजी का फेफड़े के संक्रमण के इलाज के दौरान मठ में निधन हो गया।स्वामी को उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से हाल में कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।एक ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा है कि समाज के लिए उनका योगदान विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति समर्पण काफी महत्वपूर्ण है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीब और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए जीवनभर काम किया।
सिद्दागंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी भगवान कहलाते हैं। गरीब और जरूरतमंद को उनके द्वारा प्राप्त सहायता लाखों की संख्या में है। आज भी मठ में हर दिन 9000 बच्चों को मुफ्त में खाना दिया जाता है। सिद्धगंगा आज एक शिक्षा और श्रद्धा का अहम केंद्र बन चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India