टीवी के सबसे खतरनाक और रोमांचक रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी लोगों के पसंदीदा शोज में शुमार है। 14वें सीजन की ट्रॉफी करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के हाथ लगी थी और अब 15वें सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। शो के लिए मेकर्स नए-नए चेहरे लेकर आने की प्लानिंग कर रहे है। अब कहा जा रहा है कि बिग बॉस 18 के एक कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है।
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया जाता है। यही नहीं, खुद रोहित शेट्टी शो में आकर किसी एक खिलाड़ी को चुनते हैं। मगर 18वें सीजन में ऐसा नहीं हुआ था। हालांकि, भले ही रोहित शेट्टी शो में कंटेस्टेंट चुनने न आए हों, लेकिन बिग बॉस 18 के एक कंटेस्टेंट को स्टंट शो के लिए अप्रोच किया गया है।
खतरों से खेलेंगे दिग्विजय राठी?
यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय राठी हैं। अपनी दिलचस्प पर्सनैलिटी के लिए मशहूर दिग्विजय राठी को स्प्लिट्सविला से पहचान मिली। खतरों के खिलाड़ी से जुड़े अपडेट देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए दिग्विजय राठी को अप्रोच किया गया है।
कहा जा रहा है कि शायद दिग्विजय खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए हां बोल दे। हालांकि, अभी तक उन्होंने ना ही शो को हां बोला और ना ही मना किया है। मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है। अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि वह सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री भी ले चुके हैं।
इस एक्टर को भी किया गया अप्रोच
दिग्विजय राठी के अलावा बिग बॉस 18 के कई और कंटेस्टेंट्स को खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन उनका नाम सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि झनक स्टार क्रुशाल आहूजा (Krushal Ahuja) रोहित शेट्टी का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें स्टंट शो के लिए अप्रोच किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India