क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया में हमेशा एक खास तालमेल देखने को मिलता है और हाल ही में इस तालमेल का एक और शानदार उदाहरण देखने को मिला। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को एक साथ देखा गया। वे महजी मुंबई टीम के समर्थन में ISPL सीजन 2 फाइनल में शामिल हुए।
इस इवेंट में अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल हुए। दोनों सितारे अपने प्रशंसकों के बीच स्टेडियम में बैठे और मैच का आनंद लिया। उनकी मौजूदगी ने इवेंट में चार-चांद लगा दिए और क्रिकेट प्रेमियों को एक और अद्भुत अनुभव दिया। अमिताभ और अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
क्रिकेट इवेंट में चली अमिताभ-अक्षय की मस्ती
एक्स हैंडल पर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्राउंड पर खड़े होकर दोनों सितारे आपस में बातचीत और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग उनके बीच की बॉन्डिंग पसंद कर रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन व्हाइट हुडी और ब्लैक पैंट में दिख रही हैं।
बेटी नितारा ने एन्जॉय किया क्रिकेट
दूसरी ओर अक्षय कुमार ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे हैं। अक्षय के साथ इवेंट में उनकी बेटी नितारा कुमार भी आई थीं। वह दर्शक दीर्घा पर बैठकर पापा अक्षय के साथ क्रिकेट का आनंद लेती हुई नजर आईं। इस दौरान नितारा को पापा के साथ चहकते हुए भी देखा गया। अक्षय अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। ऐसे में बहुत कम ही समय वह अपनी बेटी को किसी पब्लिक इवेंट में लेकर जाते हैं।
अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्में
स्काई फोर्स से तहलका मचाने वाले अक्षय कुमार की आगामी फिल्मों की लिस्ट लंबी है। वह भूत बंगला, सी॰ शंकरन नायर की बायोपिक, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5 और कन्नप्पा जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बात करें अमिताभ बच्चन की तो वह रजनीकांत के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। साथ ही वह कल्कि पार्ट 2 में भी दिखाई देंगे।