Tuesday , September 16 2025

सलमान की “टाइगर जिन्दा हैं ” ने पहले दिन ही की जोरदार कमाई

ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ से सलमान खान मिली निराशा के बाद अब लगता है क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रिलीज हुई उनकी ’’टाइगर जिंदा है’” बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनायेंगी।इस फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही हुई 33 करोड की कमाई तो यहीं संकेत दे रही है।

जाने माने ट्रेड समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।अगर कमाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा तो यह फिर साबित करेगी कि सलमान का कोई जवाब नही।पहले दिन फिल्म देखकर बाहर निकलने वाले दर्शकों ने भी फिल्म को काफी अच्छा बताया है।इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, कहानी और क्लाइमेंस भी लोगो को पसंद आई।

तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फिल्म से जोरदार कमाई हुई है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 1.01 करोड़ तो वहीं न्यूजीलैंड में 38.54 लाख रुपए की कमाई हो चुकी है। फिल्म ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी धमाकेदार कमाई की।यहां पहले दिन का कलेक्शन 6.08 करोड़ रुपए रहा।