प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ के चलते भगदड़ में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। वहीं रेलवे ने घटना के बाद मुआवजे का एलान कर दिया है। इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत केजरीवाल ने शोक जयाता है।
घटना के बाद जांच के आदेश
रेलवे ने इस घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे और दिल्ली पुलिस ने स्टेशन पर हालात को नियंत्रण में कर लिया है।सूत्रों के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मौतों की पुष्टि की है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
स्टेशन पर भगदड़ की वजह आई सामने
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ने वालों की भीड़ उमड़ गई। ट्रेन पकड़ने की अफरा तफरी में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। रेलवे के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शनिवार रात करीब 9:55 बजे प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी, जिसे पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच गए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस विलंब थी। इन दोनों ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।
हर घंटे हुई 1,500 जनरल टिकटों की बिक्री
डीसीपी ने बताया कि सीएमआई के अनुसार स्टेशन पर हर घंटे 1,500 जनरल टिकटों की भी बिक्री हुई और ये यात्री भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। इसके चलते प्लेटफॉर्म 14 और प्लेटफॉर्म 16 पर एस्कलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि बचाव कार्य में मदद के लिए अधिकारियों ने तुरंत मौके पर बचाव दल और दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया।
घटना के बाद रेलवे का आया बयान
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कुछ यात्रियों को चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि स्टेशन पर हालात नियंत्रण में हैं। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल के जवान मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
ट्रेन की घोषणा से भगदड़ : प्रत्यक्षदर्शी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां कोई नहीं था। इसी दौरान रेलवे की तरफ से घोषणा कर दी गई कि 12 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेन 16 नंबर पर आ रही है। इसके बाद भीड़ दोनों तरफ से आ गई और भगदड़ हो गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India