Thursday , February 20 2025
Home / खेल जगत / 12 हजार पुलिसकर्मियों का सख्त पहरा, चार्टर फ्लाइट का भी जुगाड़; खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए PCB ने झोंक दी पूरी जान

12 हजार पुलिसकर्मियों का सख्त पहरा, चार्टर फ्लाइट का भी जुगाड़; खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए PCB ने झोंक दी पूरी जान

29 साल के लंबे इतंजार के बाद आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका आखिरकार पाकिस्तान को मिल ही गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 19 फरवरी को खेला जाना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेले जाने को लेकर हर किसी के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल हैं, लेकिन पीसीबी ने जिस तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए है, उससे देखकर हर कोई हैरान हैं।

PCB ने पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम तैयार किए
रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान कुल 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें 18 सीनियर ऑफिसर, 54 डीएसपी, 135 इंस्पेक्टर, 1200 उच्च अधीनस्थ, 10,556 कॉस्टेबल और 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं।

सुरक्षा कर्मियों के अलावा, पीसीबी ने फैंस और हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए खास चार्टर उड़ानें उपलब्ध कराने के लिए देश के राष्ट्रीय वाहक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की भी व्यवस्था की है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और की हाई-प्रोफाइल मेहमानों के लिए सुचारू परिवहन सुनिश्चित करने के लिए ये उड़ानें कराची, इस्लामाबाद और लाहौर के बीच संचालित होंगी।

Champions Trophy 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

ICC Champions Trophy के लिए भारतीय टीम इस प्रकार
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।