पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उसके लिए अब एक और बुरी खबर आई है। टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चैंपियंस ट्ऱ़ॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें कीवी टीम ने मेजबान टीम को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था। न्यूजीलैंड ने 60 रनों से जीत हासिल की थी। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए अगले दो मैच काफी अहम हो गए हैं।
पहले ही ओवर में चोटिल
फखर जमान को पहले ही ओवर में चोट लग गई थी। फील्डिंग करने के दौरान वह गिर गए थे और उनके सीने में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने पूरे मैच में फील्डिंग नहीं की थी। अब फखर ने खुद बताया है कि वह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। फखर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बात की जानकारी दी।
फखर ने लिखा, “एक बड़े स्टेज पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। ये हर क्रिकेटर का सपना होता है। मुझे कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। अब मैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित तौर पर अल्लाह ने सब कुछ प्लान किया है। मैं मौके के लिए शुक्रगुजार हूं। मैं घर से अपनी टीम का साथ दूंगा। ये सिर्फ शुरुआत है, वापसी मजबूत होगी।”
उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप-2023 में खेला था।
भारत को दिया था जख्म
फखर वो बल्लेबाज हैं जिसने चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत को जख्म दिया था। उस मैच में फखर ने तूफानी शतक जमाया था जिससे पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और भारत को मात दी। फखर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका न होना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है। इससे कहीं न कहीं भारत को राहल मिली होगी।