Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में

होंगचोओ  22 सितम्बर।चीन के होंगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए आज चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    भारत ने चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की। रविवार को भारत का सामना जापान से होगा।

    भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। बाद में सिंगापुर के साथ हुए एक मैच में भारतीय पुरुष टीम ने तीन-एक से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी आज सिंगापुर को 3-2 से पराजित कर दिया।

   नौकायन स्पर्धा में भारत के बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल ए के लिए क्वालीफाई कर लिया। चौबीस वर्षीय पंवार सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह से उन्होंने पदक की दौड़ में जगह बनाई।