चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। मैच से ठीक पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उनका ओवर कॉन्फिडेंस साफतौर पर दिखाई दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला खेला है। भारतीय टीम ने जहां बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी तो वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत की निगाहें सेमीफाइनल पर
ऐसे में टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान करने पर होगी। वहीं, पाकिस्तानी टीम की कोशिश खुद को इस रेस में बनाए रखने पर होगी। हालांकि, इस मुकाबले से पहले ही बयानबाजी का दौर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का बयान सामने आया है।
रऊफ का बड़बोलापन
रऊफ ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर अपनी टीम पर किसी तरह का दबाव ना होने की बात कही है। बता दें कि भारतीय टीम को इस मैदान पर साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद साल 2022 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
टीम इंडिया को मात देने की फिराक में पाक
हारिस रऊफ ने मीडिया से बात करते हुए दिए अपने बयान में कहा, हमने यहां पर खेले भारतीय टीम के खिलाफ पिछले 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इससे हमारा आत्मविश्वास भी अच्छा रहने वाला है। हमारी कोशिश उसी प्रदर्शन को फिर से दोहराने पर होगी ताकि टीम इंडिया को मात दी जा सके।
दुबई में रिकॉर्ड बेहतर
रऊफ ने आगे कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि ये एक अच्छा मैच रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा यहां पर रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन पिच पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है, क्योंकि ये एक स्पिन ट्रैक हो सकता है। हम हालात देखने के बाद उसी तरह की योजना बनाने की कोशिश करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India