नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बड़े सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं। पौराणिक फिल्म में केजीएफ में रॉकी भाई का किरदार निभा चुके यश (Yash) रावण की भूमिका में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं और रावण भी।
यश के रामायण से जुड़ने के लंबे समय से चर्चे हो रहे थे। कुछ महीने पहले ही अभिनेता ने कन्फर्म कर दिया था कि वह फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं। अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में सिर्फ रावण की ही भूमिका को चुना। उनका कहना है कि बाकी किरदारों को निभाने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसका कारण उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है।
क्यों निभाना चाहते थे रावण का किरदार?
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में यश ने कहा, “यह एक बहुत ही आकर्षक किरदार है। मैं इसे किसी और कारण से नहीं करता। अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं रामायण में कोई और किरदार निभाना चाहता हूं, तो शायद नहीं। मेरे लिए एक अभिनेता के तौर पर रावण का किरदार निभाना सबसे रोमांचक है। मुझे इस खास किरदार के शेड्स और बारीकियां पसंद हैं। इस किरदार को अलग तरीके से पेश करने की बहुत गुंजाइश है।”
रामायण में अपनी भूमिका के लिए यश ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह मुंबई में रणबीर कपूर के साथ अपने भाग की शूटिंग भी कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी रामायण?
नितेश तिवारी अपनी एपिक ड्रामा रामायण को दो भागों में बना रहे हैं। पहला भाग अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा और दूसरा 2027 की दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा। नमित मल्होत्रा निर्मित फिल्म में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर और माता सीता का किरदार साई पल्लवी निभा रही हैं। सनी देओल के हनुमान और रवि दुबे के लक्ष्मण की भूमिका निभाने की चर्चा है।
यश की आगामी फिल्म
रामायण के अलावा यश अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक पर भी काम कर रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में करीना कपूर खान, साई पल्लवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और धनंजय के अहम भूमिका निभा सकते हैं।