शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर स्टारर ‘लव इन वियतनाम’ चार महीने पहले अगस्त में भारत में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब भारत के बाद ‘लव इन वियतनाम’ कोरिया में रिलीज होने वाली है।
8 दिसंबर को कोरिया में होगी रिलीज
राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित ‘लव इन वियतनाम’ 8 दिसंबर को कोरिया में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भारत में 12 सितंबर को रिलीज हुई थी। यह सबाहतिन अली के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास ‘मैडोना इन अ फर कोट’ से प्रेरित एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी है। यह हिंदी सिनेमा में भारत-वियतनाम के बीच पहला सहयोग है।
अवनीत कौर ने जताई खुशी
‘लव इन वियतनाम’ के कोरिया में रिलीज होने पर फिल्म की कास्ट ने खुशी जताई। अवनीत कौर ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी है कि कोरियाई दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार करते हैं। हमारी फिल्म का कोरिया में रिलीज होना किसी उपहार से कम नहीं है। मैं चाहती हूं कि जब यह रिलीज हो तो मैं वहां मौजूद रहूं। हमारी कहानी को अपनी दुनिया में जगह देने के लिए उनका शुक्रिया अदा कर सकूं।
रिलीज के दौरान कोरिया में रहना चाहते हैं शांतनु
शांतनु माहेश्वरी ने इस मौके पर कहा कि कोरियाई सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज से बहुत खुश हूं। सबसे खुशी की बात ये है कि कोरियाई प्रशंसक फिल्म की छोटी-छोटी भावनात्मक बारीकियों पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वे ऐसी चीजों पर ध्यान देते हैं, जिनकी हमने भारत और वियतनाम के बाहर किसी से उम्मीद नहीं की थी। मुझे हमेशा से कोरिया की कलात्मक संस्कृति के बारे में जानने की उत्सुकता रही है। अब जब हमारी फिल्म वहां रिलीज हो रही है, तो ऐसा लगता है जैसे जीवन का चक्र पूरा हो गया हो। मैं रिलीज के दौरान वहां जाना, दर्शकों से मिलना और उनसे बात करना पसंद करूंगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India